अपनी प्राथमिकता निर्धारित करें
फ़ॉन्ट स्केलिंग
अप्राप्ति
पृष्ठ अनुमापन
अप्राप्ति
रंग समायोजन
भा.प्रौ.सं.कानपुर
IITK

भा.प्रौ.सं कानपुर के पास एक सुव्यवस्थित संगठनात्मक समूह है जिसमें विभिन्न विभाग, केंद्र एवं प्रशासनिक इकाइयां शामिल हैं। संस्थान की उत्कृष्टता बनाए रखने हेतु सभी हितधारकों को साथ लेकर उचित जांच एवं संतुलन के साथ नियम एवं विनियम बनाए हैं, जिससे संस्थान के मिशन एवं दृष्टिकोण को मूर्त रुप दिया जा सके।

भा.प्रौ.सं कानपुर की शासकीय संरचना

भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में से एक, भा.प्रौ.सं कानपुर पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित पदानुक्रमित संरचना का पालन करता है एवं विभिन्न शासी निकायों द्वारा संचालित होता है।

प्रशासनिक संरचना एवं कार्यात्मक इकाइयां

भा.प्रौ.सं कानपुर में प्रशासनिक संरचना, संस्थान के समग्र कामकाज में सहायता करने एवं विभिन्न क्षेत्रों में सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु गठित की गई है। प्रशासनिक व्यवस्था में विभिन्न कार्यात्मक इकाइयां शामिल हैं जो कि प्रशासनिक, वित्तीय, बुनियादी ढांचा एवं सहायक सेवाओं का प्रबंधन करने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करती हैं।

यहां भा.प्रौ.सं कानपुर में प्रशासनिक संरचना एवं कार्यात्मक इकाइयों का विवरण दिया गया है: